Royal Enfield Bullet 350: क्या आपको पता है कि भारतीय मार्केट में Royal Enfield की बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है, जिसकी खरीदारी को लोगों में अलग ही उत्साह नजर आता है. Royal Enfield Bullet के 350 की खरीदारी के लिए लोग लाखों रुपये तक खर्च कर देते हैं. वैसे भी इस बाइक का इतिहास बहुत पुराना है, जिसे खरीदने के लिए दांत खट्टे करने पड़ते हैं.
मौजूदा समय की कीमत में और 4 दशक पहली कीमत में धरती आसमान का अंतर है. आपसे कोई कहे कि यह बाइक 39 साल पहले मॉडर्न जमाने के सामान्य फोन की कीमत से भी कम थी, तो शायद आपको यकीन नहीं होगी. ललेकिय यह सौ फीसदी सच है, क्योंकि उस समय Royal Enfield Bullet 350 का प्राइस बहुत कम था. उस समय भी इस बाइक की खरीदारी को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह दिखाई देता था.
4 दशक पहले कितनी थी कीमत?
लगभग 4 दशक पहले Royal Enfield Bullet 350 की कीमत बहुत कम होती थी. बात साल 1986 की है जब इस बाइक की कीमत मात्र 18,700 रुपये में खरीदी जाती थी. उस समय का बाइक की खरीदारी का बिल भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह बिल साल 1986 का बताया जा रहा है. बिल पर Royal Enfield Bullet 350 बाइक की कीमत 18,700 रुपये प्रिंट है. यह बिल देखकर लोग सोशल मीडिया पर मजे भी ले रहे हैं. मौजूदा कीमत से यह लगभग दस गुना से भी ज्यादा कम है.
मौजूदा समय में Royal Enfield Bullet 350 की कीमत
मौजूदा समय में Royal Enfield Bullet 350 का प्राइस काफी अधिक है. कीमत ज्यादा होने के बाद भी इस बाइक की खरीदारी को लेकर अलग ही उत्साह नजर आता है. वर्तमान में बाइक की कीमत दो लाख रुपये से अधिक है. इसके माइलेज की बात करें तो 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक देने में सक्षम है.
इसके अलावा भी Royal Enfield की कई ऐसी बाइक हैं लोगों के बीच धमाल मचाए हुए हैं. इसके पोर्टफोलियो में क्लासिक 350, हंटर और हिमालयन जैसी बाइक लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं. अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले ऑफर भी चेक कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से ईएमआई प्लान का फायदा भी दिया जाता है.