जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने फरवरी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4,000 से ज्यादा कारें बेचीं। खास बात यह है कि इनमें से 78 फीसदी से अधिक हिस्सा इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट का रहा, जो भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को साफ तौर पर दर्शाता है।
इस दौरान कंपनी ने 4,002 नए ग्राहकों को अपने परिवार में शामिल किया। बिक्री के इस आंकड़े में सबसे बड़ा योगदान एमजी विंडसर EV का रहा, जिसने एक बार फिर अपनी लोकप्रियता का झंडा बुलंद किया। आइए, इस बिक्री की पूरी कहानी और एमजी की आने वाली कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
एमजी विंडसर EV की लोकप्रियता का आलम यह है कि इस कार ने हाल ही में 15,000 यूनिट्स के प्रोडक्शन का मील का पत्थर पार किया। पिछले कुछ महीनों से यह मॉडल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बना हुआ है। इस उपलब्धि पर कंपनी के प्रवक्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “साल 2024 हमारे लिए यादगार रहा।
हमने अपने ब्रांड को नई पहचान दी और एमजी विंडसर EV को लॉन्च किया, जिसे ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया।” यह कार न सिर्फ पर्यावरण के लिए बेहतर है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस और कीमत भी लोगों को खूब भा रही है।
कंपनी अब और बड़े कदम उठाने की तैयारी में है। जल्द ही जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार ‘साइबरस्टर’ को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। इसके साथ ही MG M9 भी लॉन्च के लिए तैयार है। ये दोनों मॉडल कंपनी के प्रीमियम रिटेल चैनल ‘एमजी सिलेक्ट’ डीलरशिप के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
ये नई कारें न सिर्फ तकनीक और डिजाइन में आगे होंगी, बल्कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को और मजबूती देंगी। एमजी का यह कदम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक नई क्रांति की शुरुआत कर सकता है।