---Advertisement---

फरवरी 2025 में होंडा को लगा झटका, निर्यात और डिमांड में आई भारी कमी

By
Last updated:
Follow Us


होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) के लिए फरवरी 2025 कुछ खास नहीं रहा। कंपनी ने इस महीने कुल 10,323 गाड़ियों की बिक्री की, जो पिछले साल फरवरी 2024 की 13,078 यूनिट्स के मुकाबले 21.07% कम है। यह सालाना (YoY) गिरावट घरेलू बाजार और निर्यात दोनों में साफ दिखाई दी, जहां डिमांड में भारी कमी देखने को मिली। तो चलिए, होंडा की इस सेल्स रिपोर्ट को थोड़ा करीब से समझते हैं और जानते हैं कि आखिर क्या हो रहा है।

घरेलू और निर्यात में प्रदर्शन

फरवरी 2025 में होंडा की घरेलू बिक्री 5,616 यूनिट्स रही, जो फरवरी 2024 के 7,142 यूनिट्स से 21.37% कम है। वहीं, निर्यात के आंकड़े भी निराशाजनक हैं—इस बार 4,707 यूनिट्स भेजी गईं, जो पिछले साल की 5,936 यूनिट्स से 20.70% कम है। जनवरी 2025 के मुकाबले भी फरवरी में 23.33% की गिरावट आई, जब कंपनी ने 7,325 गाड़ियां बेची थीं। मतलब, इस बार 1,709 गाड़ियां कम बिकीं। बाजार में कुछ तो ऐसा है, जो होंडा के लिए चुनौती बन रहा है।

बिक्री में चुनौतियों का सामना

यह गिरावट कोई आश्चर्य की बात नहीं। बाजार में SUV की बढ़ती डिमांड और नई गाड़ियों की सीमित पेशकश होंडा के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है। भारत में होंडा का मौजूदा लाइनअप, जो ज्यादातर सेडान और कॉम्पैक्ट SUV पर टिका है, अब मिड-साइज और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर का सामना कर रहा है। प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, और होंडा को अपनी रणनीति पर फिर से काम करना पड़ सकता है।

होंडा के अधिकारियों की राय

होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स हेड कुणाल बेहल ने इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “ऑटो इंडस्ट्री के लिए यह समय थोड़ा मुश्किल है। कार रजिस्ट्रेशन में कमी आई है, और पिछले साल की तुलना में डिमांड बढ़ाना चुनौतीपूर्ण रहा। फिर भी, हमारी नई लॉन्च जैसे ‘ऑल न्यू अमेज़’, ‘एलेवेट ब्लैक एडिशन’ और ‘सिटी एपेक्स’ को लोगों ने पसंद किया, जिससे मुश्किल हालात में भी बिक्री टिकी रही।”

कुणाल ने आगे उम्मीद जताई कि 2026 के केंद्रीय बजट में घोषित नए लाभ से उपभोक्ता मांग बढ़ेगी। उन्होंने कहा, “हमें निर्यात में एलिवेट और सिटी का शानदार प्रदर्शन दिख रहा है। आने वाले दिनों में हालात बेहतर होंगे।”

भविष्य की उम्मीदें

होंडा को फरवरी 2025 में भले ही बिक्री में झटका लगा हो, लेकिन कंपनी हार नहीं मान रही। नए मॉडल्स और सरकारी सहायता के भरोसे होंडा बाजार में फिर से रफ्तार पकड़ने की तैयारी में है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो आने वाले महीनों में बिक्री के आंकड़े नई ऊंचाइयां छू सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment