---Advertisement---

किआ की पहली इलेक्ट्रिक वैन से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में देगी 400 किमी की रेंज

By
Last updated:
Follow Us


किआ (Kia) ऑटोमोबाइल की दुनिया में एक नया धमाका करने को तैयार है! कंपनी अपनी पहली वैन PV5 को लॉन्च करने जा रही है, जो न सिर्फ शानदार डिजाइन बल्कि धांसू फीचर्स के साथ बाजार में तहलका मचाने वाली है। ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह वैन पैसेंजर, कार्गो, क्रू कैब और व्हीलचेयर-एक्सेसिबल जैसे कई बॉडी स्टाइल में उपलब्ध होगी।

यानी यह हर जरूरत को पूरा करने का वादा करती है। तो चलिए, इसकी डिजाइन, फीचर्स और रेंज की खासियतों पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि आखिर यह वैन इतनी खास क्यों है!

डिजाइन जो दिल जीत ले

PV5 की डिजाइन की बात करें तो इसका लुक देखते ही बनता है। आगे की तरफ हाई-माउंटेड एंगुलर LED स्ट्रिप्स हैं, जो न सिर्फ स्टाइलिश दिखती हैं बल्कि इंडिकेटर का काम भी करती हैं। चार्जिंग पोर्ट को फेशिया के बीच में रखा गया है, जिसके ऊपर एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा और नीचे बड़ा रडार सेंसर इसे हाई-टेक बनाता है। वैन के निचले हिस्से में प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग इसे मजबूती देती है, वहीं पीछे की तरफ सिंगल लिफ्ट-अप बूट लिड इसे प्रैक्टिकल बनाता है। कुल मिलाकर, इसका डिजाइन मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली है।

फीचर्स जो बनाते हैं इसे खास

किआ PV5 का केबिन भी कमाल का है। इसमें 12.9 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन दी गई है। खास बात यह है कि इसका डिस्प्ले ओवर-द-एयर अपडेट को सपोर्ट करता है और Google के एंड्रॉइड ऑटोमोटिव सिस्टम पर चलता है। यानी आपको इन-बिल्ट ऐप स्टोर की सुविधा भी मिलेगी। टेक्नोलॉजी के मामले में यह वैन किसी से कम नहीं है और आपके सफर को आरामदायक बनाने का पूरा इंतजाम करती है।

400 किमी तक की शानदार रेंज

अब बात करते हैं इसकी पावर और परफॉरमेंस की। किआ PV5 में तीन बैटरी ऑप्शन मिलेंगे – 43.3kWh, 51.5kWh और 71.2kWh। ये सभी एक फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़े हैं, जो 163hp की ताकत देती है। सबसे बड़ी खासियत है इसका टॉप-स्पेक 71.2kWh बैटरी पैक, जो एक बार फुल चार्ज पर 400 किमी तक की रेंज देने का दावा करता है। यानी लंबी दूरी का सफर अब और आसान हो जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment