---Advertisement---

बजाज की धांसू थ्री-व्हीलर! 4 पैसेंजर के साथ 251Km की दौड़, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

By
Last updated:
Follow Us


देश की थ्री-व्हीलर इंडस्ट्री में एक नया जोश देखने को मिल रहा है, खासकर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है। बड़ी कंपनियों से लेकर छोटे स्टार्टअप तक, सभी इस रेस में शामिल हो चुके हैं, और अब इस लिस्ट में बजाज का नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर “गोगो” (GoGo) भी शुमार हो गया है।

जी हां, बजाज ने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च कर धूम मचा दी है। “बजाज गोगो” नाम से शुरू किए गए इस नए ब्रांड के तहत कंपनी ने पैसेंजर और कार्गो, दोनों सेगमेंट के लिए शानदार इलेक्ट्रिक ऑटो पेश किए हैं, जो न सिर्फ पर्यावरण के लिए बेहतर हैं, बल्कि आपकी जेब का भी ख्याल रखते हैं।

शुरुआत में दो मॉडल—P4P5009 और P7012—बाजार में उतारे गए हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें क्रमशः 3,26,797 रुपये और 3,83,004 रुपये हैं। आप देशभर में किसी भी बजाज ऑटो डीलरशिप पर जाकर इनकी बुकिंग कर सकते हैं। बजाज गोगो की सबसे खास बात है इसकी 248 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज, जो इस सेगमेंट में अब तक की सबसे बेहतरीन रेंज है।

इसमें टू-स्पीड ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन, ऑटो हजार्ड, एंटी-रोल डिटेक्शन, दमदार LED लाइट्स और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं। कंपनी का कहना है कि वह “गोगो” के जरिए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाना चाहती है। यह ऑटो P5009, P5012 और P7012 जैसे तीन वैरिएंट में उपलब्ध है, जहां “P” पैसेंजर को दर्शाता है, और 50 व 70 साइज को बताते हैं, जबकि 09 और 12 बैटरी की क्षमता (9 kWh और 12 kWh) को दिखाते हैं।

अगर आप और भी एडवांस्ड फीचर्स चाहते हैं, तो प्रीमियम टेकपैक में रिमोट इमोबिलाइजेशन और रिवर्स असिस्ट जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट पिछले तीन सालों में 30% की सालाना ग्रोथ रेट के साथ तेजी से बढ़ा है।

इसके पीछे सरकार की ई-वाहन योजनाएं और इनकी कम लागत अहम वजह हैं। बजाज ऑटो का दावा है कि उसने अपनी मौजूदा ई-ऑटो रेंज के साथ पहले ही साल में इस सेक्टर की टॉप दो कंपनियों में जगह बना ली है। यह ऑटो न सिर्फ तकनीक का कमाल है, बल्कि भविष्य की सवारी का एक शानदार नमूना भी है।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment