देहरादून : उत्तराखंड के रेशम विभाग ने देहरादून के सहसपुर इलाके में 10 मार्च से तीन दिवसीय रेशम कृषि मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस मेले का शानदार उद्घाटन राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गणेश जोशी करेंगे। यह आयोजन रेशम उत्पादन से जुड़े किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आएगा।
गुरुवार को देहरादून के कैंप कार्यालय में हुई एक अहम बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस मेले में उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से करीब 400 रेशम किसान हिस्सा लेंगे, जो शहतूत और ओक तसर रेशम उत्पादन में अपनी मेहनत दिखाएंगे।
इस रेशम कृषि मेले का मकसद न सिर्फ उत्पादन को बढ़ावा देना है, बल्कि किसानों को नई तकनीकों से जोड़ना भी है। मेले में रेशम उत्पादन में बेहतरीन काम करने वाले किसानों को कृषि मंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही, एक खास रेशम तकनीकी प्रदर्शनी भी होगी, जहां उत्पादन की आधुनिक तकनीकों को लाइव प्रदर्शित किया जाएगा।
रेशम विशेषज्ञ किसानों को तकनीकी ज्ञान देंगे, ताकि वे अपने काम को और बेहतर बना सकें। इस आयोजन में स्थानीय नेता, उत्तराखंड रेशम विभाग, केंद्रीय रेशम बोर्ड और इसके शोध संस्थानों के निदेशक भी शामिल होंगे।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा, “हमारी सरकार रेशम किसानों के हितों को सबसे ऊपर रखती है। किसानों की आमदनी बढ़े और उनका जीवन स्तर सुधरे, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। मैं सभी रेशम किसानों से इस मेले में आने की अपील करता हूं।” यह मेला न सिर्फ किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा, बल्कि रेशम उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में भी मदद करेगा।