---Advertisement---

जानिए क्या हो सकता है जब्त और क्या नहीं? बचने के लिए रखें ये ज़रूरी दस्तावेज

By
Last updated:
Follow Us


भारत में इनकम टैक्स रेड (Income Tax Raid) आयकर कानून की धारा 132 के तहत की जाती है। यह छापा तब मारा जाता है जब आयकर अधिकारी को किसी व्यक्ति या व्यवसाय द्वारा टैक्स चोरी की आशंका होती है। यह रेड किसी भी समय हो सकती है और इसकी कोई निश्चित अवधि नहीं होती।

अगर छापे के दौरान गड़बड़ी पाई जाती है, तो अधिकारी संबंधित सामान जब्त कर सकते हैं। रेड के दौरान आयकर अधिकारी पुलिस की सहायता भी ले सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ताले तोड़कर जानकारी जुटा सकते हैं।

किन चीजों को किया जा सकता है जब्त?

आयकर विभाग के छापे में कई तरह की परिसंपत्तियों को जब्त किया जा सकता है, जिनमें शामिल हैं:

  • अघोषित नगद (Cash) और ज्वैलरी
  • खातों की किताबें, चालान, डायरी और अन्य दस्तावेज
  • कंप्यूटर हार्ड ड्राइव, चिप्स और अन्य डाटा स्टोरेज डिवाइसेज
  • प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज, सेल डीड और अन्य संबंधित पेपर्स

किन चीजों को नहीं किया जा सकता जब्त?

हालांकि, कुछ परिसंपत्तियां ऐसी होती हैं, जिन्हें इनकम टैक्स अधिकारी जब्त नहीं कर सकते:

  • बिजनेस के स्टॉक-इन-ट्रेड (Stock-in-Trade), यानी बिक्री के लिए रखे गए सामान
  • आईटीआर (ITR) में घोषित संपत्ति और कैश
  • ड्यूली एक्सप्लेन्ड (Duly Explained) कैश
  • वेल्थ टैक्स रिटर्न में घोषित ज्वैलरी
  • विवाहित महिला के लिए 500 ग्राम, अविवाहित महिला के लिए 250 ग्राम और पुरुषों के लिए 100 ग्राम तक का सोना

अगर रेड दुकान या शोरूम में हो तो क्या होगा?

अगर इनकम टैक्स रेड किसी दुकान या शोरूम में पड़ती है, तो वहां बेचने के लिए रखा गया सामान जब्त नहीं किया जा सकता, लेकिन उसके दस्तावेज जांचे जा सकते हैं। अगर दुकान या घर से बड़ी मात्रा में कैश या ज्वैलरी मिलती है और उसका सही लेखा-जोखा मौजूद है, तो उसे जब्त नहीं किया जा सकता।

छापा पड़ने पर आपके अधिकार क्या हैं?

रेड के दौरान नागरिकों के भी कुछ अधिकार होते हैं, जिनका पालन जरूरी है:

  • पहचान पत्र और वारंट की मांग करें – अधिकारी से रेड का वारंट और उनकी पहचान देखने के लिए कहें।
  • महिलाओं की तलाशी केवल महिला अधिकारी ले सकती हैं – पुरुष अधिकारी महिलाओं की तलाशी नहीं ले सकते।
  • अधिकारियों को खाना खाने से रोकने का अधिकार नहीं है – अधिकारी आपको खाने या बच्चों के स्कूल बैग की जांच से नहीं रोक सकते।

आयकर रेड (Income Tax Raid) एक कानूनी प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य टैक्स चोरी को रोकना और पारदर्शिता बनाए रखना है। यदि रेड के दौरान सभी नियमों का पालन किया जाए, तो कोई भी अनावश्यक परेशानी नहीं होगी।

इनकम टैक्स रेड एक गंभीर प्रक्रिया है, जिसमें अधिकारियों को विशेष अधिकार दिए जाते हैं, लेकिन नागरिकों को भी अपने अधिकारों की जानकारी होना जरूरी है। यदि आपके पास सभी वित्तीय दस्तावेज सही और पारदर्शी हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment