देहरादून (एजेंसी)। भाजपा ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस की असली तस्वीर पेश की है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस नेता पहले तो चुनाव में उतरने से भागते नजर आए और अब मैदान में उतरे नेताओं और कार्यकर्ताओ में हताशा और निराशा का भाव है।
कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी की नीति से निराश होकर लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत भी स्वीकार कर चुके हैं कांग्रेसी आलसी ही नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक रूप से थक गए हैं और सोए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके सहयोगी दल हौंसला दे रहे हैं।
चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव से पहले भी सोई हुई थी और कभी भी विपक्ष के धर्म का पालन नहीं कर पाई। चौहान ने दावा किया कि भाजपा राज्य की पांचों सीटों पर बड़े अंतर से क्लीन स्वीप करेगी। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार विकास के लिए मत देने का मन बना लिया है। इसलिए कांग्रेस मुकाबले में अपनी बुरी स्थिति को लेकर शुरू से ही आशंकित है।