---Advertisement---

इस सस्ती कार ने जीता वर्ल्ड EV अवॉर्ड, किआ और पोर्शे को छोड़ा पीछे

By
Last updated:
Follow Us


वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स ने हाल ही में अपनी सभी श्रेणियों के लिए टॉप-3 कार मॉडल्स की घोषणा कर दी है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में न केवल सबसे बड़े पुरस्कार के लिए शीर्ष तीन कारों का चयन हुआ, बल्कि अन्य कैटेगरी में भी बेहतरीन मॉडल्स को चुना गया। आज हम आपको 2025 वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑफ द ईयर के टॉप मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस श्रेणी में तीन शानदार इलेक्ट्रिक कारों ने अपनी जगह बनाई है, जिनमें हुंडई इंस्टर / कैस्पर इलेक्ट्रिक, किआ EV3 और पोर्शे मैकन इलेक्ट्रिक शामिल हैं। लेकिन इनमें से सबसे ऊपर रही हुंडई इंस्टर / कैस्पर इलेक्ट्रिक, जिसने अपनी खासियतों से सबका ध्यान खींचा।

हुंडई इंस्टर इलेक्ट्रिक की बात करें तो यह कार अपने कॉम्पैक्ट साइज के साथ SUV जैसी शानदार स्टाइलिंग लेकर आती है। इसका डिजाइन चौड़े और आयताकार फ्रंट व रियर बंपर के साथ ब्लैक क्लैडिंग से सजा है, जो इसे मजबूत और आकर्षक बनाता है। 17-इंच के एलॉय व्हील्स और फ्रंट-रियर स्किड प्लेट्स इसे उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी भरोसेमंद बनाते हैं।

परफॉर्मेंस के मामले में यह इलेक्ट्रिक व्हीकल किसी से कम नहीं है। इसमें 49kWh की बैटरी लगी है, जो 115bhp पावर और 147Nm टॉर्क वाली मोटर को सपोर्ट करती है। हुंडई का कहना है कि यह कार महज 10.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है। फुल चार्ज पर यह लगभग 360 किमी की रेंज देती है, जो इसे लंबी यात्रा के लिए भी बेहतरीन बनाती है।

इसके अलावा, हुंडई ने इसमें ADAS पैकेज भी दिया है, जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इंटीरियर की बात करें तो हुंडई इंस्टर क्रॉस में नए रंगों और ट्रिम का मेल देखने को मिलता है। ग्रे क्लॉथ के साथ लाइम-येलो एक्सेंट और डैशबोर्ड पर कॉम्पलीमेंट्री ट्रिम इसे स्टाइलिश बनाते हैं।

बेस मॉडल की तरह ही इसमें हाई-एंड कारों वाले कई फीचर्स मौजूद हैं। इसकी कीमत की बात करें तो 49kWh बैटरी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत £28,745 (लगभग 30.53 लाख रुपये) है। यह इलेक्ट्रिक कार न सिर्फ परफॉर्मेंस बल्कि किफायती कीमत में भी बाजार में अपनी मजबूत जगह बना रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment