---Advertisement---

उत्तराखंड को वैश्विक मंच पर ले जाएंगे मोदी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

By
Last updated:
Follow Us


देहरादून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तरकाशी दौरे को शीतकालीन यात्रा के लिए एक बड़ा कदम बताया है। उनका कहना है कि यह दौरा डबल इंजन सरकार की रफ्तार को और तेज करेगा। भट्ट ने भरोसा जताया कि पीएम मोदी देवभूमि उत्तराखंड के सच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं। उनकी “घाम तापों” योजना शीतकालीन पर्यटन (Winter Tourism) को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी और मां गंगा-यमुना की घाटियों को वैश्विक पर्यटन नक्शे पर चमकाएगी।

भट्ट ने उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता की ओर से पीएम का आभार जताते हुए कहा कि मोदी जी का हर दौरा राज्य के विकास और पहचान को नई दिशा देता है। उनके दिल में उत्तराखंड के प्रति खास लगाव साफ झलकता है, जिसका सबूत हाल ही में कैबिनेट द्वारा श्री केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे को दी गई मंजूरी से मिलता है। यह फैसला उनके आने से पहले ही राज्य को प्रगति की राह पर ले गया।

उन्होंने कहा कि पीएम के इस दौरे से शीतकालीन यात्रा को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है, जिसके चलते यह यात्रा शुरू हो पाई है। पीएम का संदेश श्रद्धालुओं और पर्यटकों में नया जोश भरने वाला है। यह संदेश देवभूमि की सुरक्षित और सुगम यात्रा को बढ़ावा देगा, जिससे लोगों का भरोसा और उत्साह बढ़ेगा।

भट्ट ने आगे कहा कि पीएम के नेतृत्व में उत्तराखंड की तीर्थयात्रा और पर्यटन दोनों अपने सुनहरे दौर की ओर बढ़ रहे हैं। उनका उत्तरकाशी आना, जहां मां गंगा और यमुना का उद्गम है, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ को आकर्षित करेगा। पीएम ने पहाड़ की धूप को “घाम तापों” योजना से जोड़कर जिस खूबसूरती से पेश किया, वह शीतकालीन पर्यटन के लिए चमत्कारी साबित होगा। भट्ट ने कहा कि हमारी सरकार पीएम के विकास और विरासत के मंत्र को अपनाकर तेजी से आगे बढ़ रही है। यह योजना पर्यटकों को लुभाने में बेहद प्रेरक होगी।

उत्तराखंड के विकास में पीएम की दूरदर्शिता और उनके मार्गदर्शन को रेखांकित करते हुए भट्ट ने कहा कि यह दौरा राज्य को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाएगा। सनातन संस्कृति के प्रतीक के रूप में देवभूमि को स्थापित करने में उनका योगदान अतुलनीय है।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment