---Advertisement---

630Km की धांसू रेंज के साथ लॉन्च, लग्जरी इंटीरियर देख उड़ जाएंगे होश

By
Last updated:
Follow Us


Kia EV4: किआ मोटर्स आज भारत की टॉप-5 कार कंपनियों में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है। भारतीय बाजार में इसने तेजी से अपनी जड़ें जमाई हैं, खासकर सोनेट और सेल्टोस जैसी गाड़ियों ने इसकी बिक्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। हाल ही में कंपनी ने अपने शानदार पोर्टफोलियो में सिरोस को शामिल किया, जिसे अब तक 20,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

किआ न सिर्फ ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है। लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों EV6 और EV9 की बिक्री पहले से ही शानदार रही है, और अब कंपनी EV4 को लॉन्च करने की तैयारी में है।

किआ EV4 एक स्टाइलिश फास्टबैक सेडान और हैचबैक दोनों अवतारों में आएगी। मार्च 2025 में इसे सबसे पहले कोरिया में लॉन्च किया जाएगा, जबकि यूरोप में साल के अंत तक दोनों वर्जन उपलब्ध होंगे। अमेरिका में सिर्फ सेडान मॉडल ही बिक्री के लिए आएगा। EV4 का डिज़ाइन कमाल का है—इसमें लो नोज, वर्टिकल हेडलैंप्स, और किआ के सिग्नेचर स्टार मैप LED DRLs इसे आकर्षक बनाते हैं।

साइड से स्पोर्टी एलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स और टेपरिंग रूफलाइन इसे शानदार लुक देते हैं, वहीं पीछे का डिज़ाइन आगे की स्टाइलिंग से मेल खाता है। कंपनी GT-लाइन ट्रिम भी पेश कर रही है, जो इसे और प्रीमियम बनाता है।

EV4 का इंटीरियर भी कम शानदार नहीं है। इसमें मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड, 30 इंच की विशाल स्क्रीन और 1-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जो इसे फ्यूचरिस्टिक बनाता है। स्लाइडिंग टेबल, रोटेटिंग आर्मरेस्ट और फिजिकल बटन जैसे फीचर्स इसे यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं। दोनों रो में पर्याप्त स्पेस, डायनामिक वेलकम लाइटिंग और एम्बिएंट लाइटिंग यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाती है। मनोरंजन के लिए यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और कराओके जैसे ऑप्शंस हैं, साथ ही एक AI असिस्टेंट भी है जो यूजर के साथ तालमेल को हर दिन बेहतर करता है।

किआ EV4 की तकनीक भी दमदार है। यह E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है और दो बैटरी ऑप्शंस—58.3 kWh और 81.4 kWh—के साथ आएगी। इसमें 201 hp की इलेक्ट्रिक मोटर है। स्टैंडर्ड मॉडल 7.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ता है, जबकि लॉन्ग-रेंज मॉडल को 7.7 सेकंड लगते हैं।

दोनों की टॉप स्पीड 170 किमी/घंटा है। रेंज की बात करें तो सेडान का स्टैंडर्ड मॉडल 430 किमी, लॉन्ग-रेंज 630 किमी और हैचबैक 590 किमी की दूरी तय कर सकता है। 11kW चार्जर से यह 31 मिनट में 10-80% चार्ज हो जाती है।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment