देहरादून : नेहरू कॉलोनी इलाके में हाल ही में हुई एक सनसनीखेज नकबजनी की घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था। लेकिन दून पुलिस की मुस्तैदी ने इस मामले को जल्द ही सुलझा दिया। पुलिस ने इस घटना के मास्टरमाइंड, एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
अभियुक्त के पास से चोरी की गई करीब 10 लाख रुपये की कीमती ज्वैलरी भी बरामद कर ली गई। यह शख्स पहले भी चोरी, नकबजनी और हथियारों से जुड़े कई मामलों में जेल की हवा खा चुका है और जनपद के अलग-अलग थानों में इसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
दरअसल, यह घटना 23 फरवरी 2025 की रात को हुई, जब विष्णुपुरम के रहने वाले मनीष उनियाल के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कीमती आभूषण चुरा लिए। मनीष ने तुरंत नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के सख्त निर्देशों पर एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों को सक्रिय किया और पुराने अपराधियों की कुंडली खंगालते हुए आखिरकार 28 फरवरी को दून यूनिवर्सिटी रोड से अभियुक्त को धर दबोचा।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ में अभियुक्त नौशाद ने बताया कि वह नशे और जुए का आदी है। जुए और सट्टे में लाखों रुपये हारने के बाद उस पर भारी कर्ज चढ़ गया था। वह 10 फरवरी 2025 को ही जेल से रिहा हुआ था और कर्ज चुकाने व नशे की लत पूरी करने के लिए उसने इस चोरी को अंजाम दिया। अभियुक्त की पहचान नौशाद पुत्र नूर हसन, उम्र 34 साल, निवासी लोहिया नगर, ब्रह्मपुरी, थाना पटेलनगर, देहरादून के रूप में हुई।
पुलिस की मेहनत रंग लाई
दून पुलिस की इस सफलता के पीछे थाना नेहरू कॉलोनी और एसओजी की टीमों का अहम योगदान रहा। टीम ने दिन-रात मेहनत कर न सिर्फ अभियुक्त को पकड़ा, बल्कि चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की कार्यकुशलता को दर्शाती है, बल्कि आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ाती है।