---Advertisement---

जल्द करें बुकिंग! इस ईवी पर मिल रहा ₹40,000 का धमाकेदार कैशबैक ऑफर

By
Last updated:
Follow Us


इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की दुनिया में धूम मचाने वाली कंपनी प्योर ईवी (Pure EV) ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा ऑफर लॉन्च किया है, जो हर किसी का दिल जीत लेगा। कंपनी ने हाल ही में ‘PURE Perfect 10’ प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत ग्राहकों को शानदार कैशबैक रिवॉर्ड्स मिलेंगे।

खास बात ये है कि ये प्रोग्राम फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जिसमें शिवरात्रि, होली, उगादी और रमजान ईद जैसे त्योहार शामिल हैं। चाहे आप मौजूदा ग्राहक हों या नए, ये ऑफर हर किसी के लिए है। प्योर ईवी का मकसद इस खास पहल के जरिए लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) की ओर आकर्षित करना और ईवी क्रांति को बढ़ावा देना है।

इस प्रोग्राम के जरिए कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए प्रेरित करना चाहती है। प्योर ईवी ने साफ किया कि ये स्कीम सभी मौजूदा ग्राहकों के लिए खुली है, और जो लोग नया इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने की सोच रहे हैं, वो भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

लेकिन जल्दी करें, क्योंकि ये ऑफर 31 मार्च, 2025 तक वाहन खरीदने वालों के लिए ही मान्य है। इस स्कीम में ग्राहक 40,000 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। बस अपने दोस्तों या परिवार को प्योर ईवी रेफर करें, और हर सफल रेफरल पर आपको ये शानदार इनाम मिलेगा।

कैसे काम करेगा ये प्रोग्राम? प्योर ईवी के सभी ग्राहकों (नए और पुराने) को उनके रजिस्टर्ड वॉट्सऐप नंबर पर 10 यूनिक रेफरल कोड मिलेंगे। हर सफल रेफरल पर रेफरर को 4,000 रुपये का कैशबैक वाउचर मिलेगा, और ये लाभ अधिकतम 10 नए खरीदारों तक सीमित है।

इन वाउचर्स का इस्तेमाल भविष्य में सर्विस, स्पेयर पार्ट्स, अपग्रेड, व्हीकल एक्सचेंज या बैटरी एक्सचेंज के लिए किया जा सकता है। इतना ही नहीं, आप अपने रेफर किए गए दोस्तों या परिवार की खरीदारी पर डायरेक्ट कैश डिस्काउंट भी ले सकते हैं। कंपनी के को-फाउंडर और CEO रोहित वडेरा ने कहा, “हमारे ग्राहक हमारे लिए सबसे अहम हैं।

इस रेफरल प्रोग्राम के साथ हम उनके त्योहारों में खुशियां बांटना चाहते हैं। साथ ही, वे पर्यावरण के लिए सस्टेनेबल मोबिलिटी के मिशन में योगदान देते हुए आकर्षक इनाम भी पा सकते हैं।”

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment