देहरादून : दून पुलिस ने चोरी और वाहन चोरी की तीन सनसनीखेज घटनाओं को महज 12 घंटे में सुलझाकर अपनी तेज-तर्रार कार्रवाई का सबूत दिया है। डोईवाला पुलिस ने थाना डोईवाला और नेहरू कॉलोनी से जुड़े इन मामलों का खुलासा कर तीन नाबालिग संदिग्धों को हिरासत में लिया।
इनके पास से चुराई गई स्कूटी, मोटरसाइकिल और एक दुकान से लूटा गया सामान बरामद किया गया। यह कार्रवाई न सिर्फ पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाती है, बल्कि आम लोगों के बीच भरोसा भी जगाती है।
पहली घटना 27 फरवरी 2025 को डोईवाला में हुई, जब सुमित मल्होत्रा ने शिकायत दर्ज की कि उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UK07BE3050) घर के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दूसरी घटना उसी दिन मियांवाला के राकेश मिश्रा के रेस्तरां में हुई, जहां चोरों ने फाइबर शीट काटकर सामान चुरा लिया। इन दोनों मामलों के साथ-साथ नेहरू कॉलोनी से जुड़ी एक स्कूटी चोरी की घटना ने पुलिस को चुनौती दी।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर डोईवाला पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों को सक्रिय किया और सुरागों के आधार पर 28 फरवरी 2025 को हर्रावाला के रास्ते से तीनों नाबालिगों को पकड़ा। इनके पास से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, स्कूटी (UK12C3735) और 28 सिगरेट पैकेट सहित चुराया गया सामान बरामद हुआ। यह सफलता पुलिस की मेहनत और तकनीकी दक्षता का नतीजा है।