---Advertisement---

Liquor Smuggling : ऋषिकेश में शराब तस्करों पर चला पुलिस का हंटर, 10 पेटी शराब बरामद

By
Last updated:
Follow Us


देहरादून: अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए दून पुलिस ने सख्ती दिखाई है। कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने तीन शराब तस्करों को धर दबोचा। इनके कब्जे से 8 पेटी अंग्रेजी शराब और 2 पेटी बीयर बरामद की गई। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों के बाद शुरू किए गए चेकिंग अभियान का हिस्सा है, जिसका मकसद क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी को रोकना है।

क्या है पूरा मामला?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को अपने-अपने इलाकों में अवैध शराब और नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर शिकंजा कसने का आदेश दिया था। इसी कड़ी में ऋषिकेश पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा। पकड़े गए तस्करों से भारी मात्रा में शराब और बीयर जब्त की गई, जिसके बाद इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

कौन हैं पकड़े गए तस्कर?

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धनवीर सिंह रावत (19 साल, ऋषिकेश निवासी), विजय कुमार (26 साल, रुद्रप्रयाग निवासी, श्यामपुर होटल कर्मचारी), और प्रदीप रावत (24 साल, टिहरी गढ़वाल निवासी, श्यामपुर होटल कर्मचारी) शामिल हैं। इनके पास से मैक्डावल नंबर 1, ब्लेंडर्स प्राइड, इम्पीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग जैसी अंग्रेजी शराब की पेटियां और मेड्यूसा एक्स्ट्रा बीयर की कैन बरामद हुईं।

बरामद शराब का विवरण

धनवीर सिंह के पास से 50 पव्वे मैक्डावल नंबर 1 शराब मिली। वहीं, विजय कुमार और प्रदीप रावत के कब्जे से 23 हाफ मैक्डावल नंबर 1, 48 पव्वे 8 पीएम गोल्ड, 20 हाफ ब्लेंडर्स प्राइड, 48 पव्वे इम्पीरियल ब्लू, 24 हाफ रॉयल स्टैग, 48 कैन मेड्यूसा बीयर, और 5 बोतल रॉयल स्टैग व 7 बोतल मैक्डावल नंबर 1 जब्त की गई। यह बरामदगी अवैध शराब के कारोबार की गंभीरता को दर्शाती है।

पुलिस की मेहनत रंग लाई

इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जसपाल गुंसाई, हेड कांस्टेबल अमित राणा, नरेंद्र सिंह, और कांस्टेबल विजेंद्र पुंडीर, मनमोहन राणा, कमलेश शामिल थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि अवैध शराब का धंधा अब कम होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी सख्ती से न सिर्फ अपराध पर लगाम लगेगी, बल्कि समाज में नशे की बढ़ती समस्या भी कम होगी।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment