---Advertisement---

त्यूणी हनोल में मोबाइल टावर जरूरी, सीएम धामी के निर्देश पर डीएम ने शुरू की पहल

By
Last updated:
Follow Us


देहरादून: उत्तराखंड के दूरस्थ इलाके त्यूणी हनोल में मोबाइल नेटवर्क की समस्या अब जल्द खत्म होने वाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने टेलीकॉम कंपनियों को इस क्षेत्र में टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

खास बात यह है कि जब तक त्यूणी और नेटवर्क विहीन इलाकों में टावर नहीं लगते, तब तक टेलीकॉम कंपनियों को जिले के मैदानी क्षेत्रों में टावर लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी। यह कदम स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उठाया गया है जो लंबे समय से कनेक्टिविटी की परेशानी झेल रहे हैं।

हनोल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, नेटवर्क की कमी बनी चुनौती

त्यूणी हनोल में स्थित महासू महाराज मंदिर में हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। देश-विदेश से आने वाले इन भक्तों को मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से अपने परिवार और दोस्तों से संपर्क करने में दिक्कत होती है। हाल ही में हनोल मंदिर में रात्रि विश्राम के दौरान सीएम धामी से स्थानीय लोगों ने यह शिकायत की और टावर लगवाने की मांग उठाई। सीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम को तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा।

डीएम का सख्त फैसला: पहले त्यूणी, फिर मैदान

जिलाधिकारी सविन बंसल ने टेलीकॉम कंपनियों को साफ निर्देश दिए हैं कि त्यूणी हनोल और नेटवर्क से वंचित इलाकों में सबसे पहले मोबाइल टावर लगाएं। इसके बाद ही उन्हें जिले के अन्य हिस्सों में काम करने की मंजूरी दी जाएगी। डीएम का यह फैसला न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए राहत की खबर है, बल्कि टेलीकॉम कंपनियों के लिए भी एक नई जिम्मेदारी तय करता है। इस कदम से क्षेत्र में संचार सुविधाएं बेहतर होंगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

मास्टर प्लान के लिए बैठक जल्द

सीएम धामी की प्रेरणा से डीएम बंसल जल्द ही हनोल महासू महाराज मंदिर परिसर में एक अहम बैठक करने जा रहे हैं। इसमें स्थानीय लोग और संबंधित विभाग शामिल होंगे ताकि क्षेत्र के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा सके। इसके लिए उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा को तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही, मार्च में डीएम खुद त्यूणी में रात्रि विश्राम करेंगे और एक बहुउद्देशीय शिविर के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

यह पहल न केवल त्यूणी हनोल के लोगों के लिए संचार सुविधा लाएगी, बल्कि इस खूबसूरत इलाके को पर्यटन के नक्शे पर और मजबूत करेगी। स्थानीय लोग इस फैसले से बेहद खुश हैं और सरकार के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment