देहरादून: राजधानी में मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नकेल कसते हुए देहरादून पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्कूटी की डिग्गी से चार स्मार्टफोन चोरी किए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और मुखबिर तंत्र की सक्रियता का नतीजा है।
मामले का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 20 फरवरी 2025 को वादी अंकित कुमार, पुत्र शोबन सिंह, निवासी सूर्य कॉलोनी, रायपुर, देहरादून ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कुकरेजा इंस्टिट्यूट, अजबपुर के पास खड़ी उनकी स्कूटी की डिग्गी से अज्ञात व्यक्ति ने चार मोबाइल चोरी कर लिए। इस शिकायत पर तत्काल मुकदमा संख्या- 70/25 धारा 303(2) भा.दं.सं. के तहत दर्ज किया गया।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देशानुसार नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुराग जुटाए और मुखबिरों को सतर्क किया। 21 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शख्स गन्ना सेंटर, दून यूनिवर्सिटी रोड के पास मौजूद है।
पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से चोरी हुए चारों स्मार्टफोन बरामद कर लिए।