---Advertisement---

Roorkee Murder Case : अंकित हत्याकांड का खुलासा, बदले की आग में हुई थी हत्या – तीन गिरफ्तार, दो फरार

By
Last updated:
Follow Us


रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुए अंकित हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी संजय सैनी ने अपने बेटे कपिल की हत्या का बदला लेने के लिए अंकित को मौत के घाट उतरवाया। इस हत्या को अंजाम देने के लिए चार लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें से चार हजार रुपये एडवांस के रूप में दिए गए थे।

20 फरवरी 2025 की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि झबीरण जट गांव के श्मशान घाट के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मृतक की पहचान 26 वर्षीय अंकित पुत्र सहंसरपाल निवासी झबीरण मंगलौर के रूप में हुई।

कैसे खुला हत्या का राज?

जांच के दौरान पुलिस ने डिजिटल साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से मामले की कड़ियाँ जोड़ी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि अंकित कपिल हत्याकांड में आरोपी था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। पुलिस को संदेह हुआ कि हत्या पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। डिजिटल ट्रैकिंग, मुखबिरों की सूचना और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच के बाद पुलिस को मुख्य आरोपी संजय सैनी तक पहुंचने में सफलता मिली।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक, संजय सैनी ने दीपांशु, विकास, अमन और रोहित से संपर्क किया और उन्हें अंकित की हत्या की सुपारी दी। योजना के तहत आरोपियों ने पहले अंकित को नशा कराया और जब वह बेहोशी की हालत में पहुंचा तो तेजधार चाकू से गोदकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को श्मशान घाट के पास फेंककर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

तीन गिरफ्तार, दो फरार

गहन छानबीन के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया:

  • संजय सैनी (मुख्य आरोपी, निवासी कुरडी, मंगलौर)
  • दीपांशु (निवासी कैंदकी थीथकी, देवबंद, सहारनपुर)
  • विकास उर्फ विक्की (निवासी कुरडी, मंगलौर)

पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए दो चाकू भी बरामद किए हैं। हालांकि, अभी भी दो आरोपी अमन और रोहित फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी विकास पर पहले से ही चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

पुलिस का बयान

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा, “यह पूरी तरह से बदले की भावना से की गई हत्या थी। आरोपी संजय सैनी अपने बेटे कपिल की मौत का बदला लेना चाहता था, इसलिए उसने अंकित की हत्या करवाई। हम बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे।”

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment