---Advertisement---

प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस का विरोध, डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने मांगा इस्तीफा

By
Last updated:
Follow Us


देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। विपक्षी विधायकों के सवालों के जवाब में मंत्री ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिससे पहाड़ी समाज आहत हुआ। इस बयान के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी ने डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में देहरादून के एश्ले चौक पर प्रदर्शन कर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया।

डॉ. गोगी ने इस घटना को “सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला” करार दिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तुरंत मंत्री का इस्तीफा लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

भाजपा कर रही है समाज को बांटने की राजनीति – कांग्रेस

डॉ. गोगी ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल का बयान यह दर्शाता है कि वह पहाड़ी समाज के प्रति नफरत रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा “बांटो और राज करो” की राजनीति करती रही है, और इस बार भी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा बयान दिया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता इस समय स्मार्ट प्रीपेड मीटर, यूसीसी, लिव-इन रिलेशनशिप कानून जैसे जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलित है। सरकार को अंदाजा हो गया है कि जनता उनके खिलाफ सड़कों पर उतर रही है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की “विवादित बयानबाजी” की जा रही है।

इस्तीफा नहीं तो कांग्रेस का आंदोलन

डॉ. गोगी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा नहीं लेते, तो कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी और सड़क से सदन तक आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए, जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, एससी विभाग के चेयरमैन मदन लाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment