देहरादून : उत्तराखंड सरकार की कौशल विकास योजना (Skill Development Scheme) के तहत निर्धन और बेरोजगार कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में, स्थानीय बालाजी जन कल्याण केंद्र (सिलाई प्रशिक्षण केंद्र), आराघर, देहरादून द्वारा 3 महीने के सिलाई प्रशिक्षण के बाद 10-12 कन्याओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
यह प्रमाण पत्र भाकियू एकता शक्ति उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा ने वितरित किए, जिन्होंने इस योजना की सराहना की और प्रशिक्षित कन्याओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने संबोधन में सुरेंद्र दत्त शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा यह पहल सराहनीय है क्योंकि इससे गरीब और बेरोजगार लड़कियों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लड़कियां अब अपने पैरों पर खड़ी होकर आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनेंगी और किसी के भरोसे रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका मोनिका प्रजापति को भी बधाई दी गई, जिनके अथक प्रयासों से यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा हुआ। प्रदेश मीडिया प्रभारी एडवोकेट एन.के. गुप्ता ने भी मोनिका प्रजापति द्वारा किए गए कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहने चाहिए ताकि अधिक से अधिक निर्धन कन्याएं इसका लाभ उठा सकें।
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली लड़कियों में पलक, लक्ष्मी, ज्योति, रीना, गीता, रुक्शी, स्वाति, अनीता और पूर्णिमा शामिल थीं। इस कार्यक्रम ने कई युवा लड़कियों को आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी है।
उत्तराखंड सरकार की यह पहल राज्य में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) और आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) अभियान को मजबूती प्रदान करती है। इससे गरीब परिवारों की बेटियों को न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि वे अपने हुनर के दम पर खुद की एक पहचान भी बना सकेंगी।