---Advertisement---

Dehradun News : नशे के लिए चुराए वाहन, देहरादून पुलिस ने दोनों चोरों को किया गिरफ्तार

By
On:
Follow Us


देहरादून : देहरादून में वाहन चोरी की दो घटनाओं को लेकर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मामला तब सामने आया जब दो वाहन मालिकों, तरुण आहूजा और सलमान, ने 17 फरवरी 2025 को कोतवाली नगर में अपने दोपहिया वाहनों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मु०अ०सँ०- 65/25 और 66/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।

घटनाओं के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम गठित की, जिसने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई और मुखबिरों को सक्रिय किया गया।

रेलवे कॉलोनी तिराहा पर मिली कामयाबी

पुलिस की मुस्तैदी रंग लाई, जब मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी किए गए वाहनों के साथ दो युवक रेलवे कॉलोनी तिराहा, लक्खी बाग के पास घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सूरज शीतल और सुनील कुमार को पकड़ लिया। उनके कब्जे से चोरी की गई बुलेट (UA-07-Q 9866) और स्कूटी (UP-11-AZ-2867) बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले हैं और लंबे समय से नशे के आदी हैं। नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए उन्होंने रेलवे स्टेशन के सामने से बुलेट और पलटन बाजार से स्कूटी चोरी की थी। चोरी किए गए वाहनों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते पकड़ लिए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

  1. सूरज शीतल पुत्र अशोक कुमार, निवासी पॉलीटेक्निक कैंपस, शक्ति विहार, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल, उम्र 26 वर्ष।
  2. सुनील कुमार पुत्र उम्मेद सिंह, निवासी मोहल्ला उफल्डा, निकट प्रयाग डेरी, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल, उम्र 25 वर्ष।

बरामद वाहन

  • बुलेट मोटरसाइकिल (काला रंग) – नंबर UA-07-Q 9866
  • स्कूटी एक्टिवा (ब्राउन रंग) – नंबर UP-11-AZ-2867

पुलिस टीम की भूमिका

इस सफलता में निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों और जवानों की अहम भूमिका रही:

  • उप-निरीक्षक (उ0नि0) आशीष कुमार – चौकी प्रभारी लक्खी बाग
  • उप-निरीक्षक (उ0नि0) देवेंद्र पंवार
  • कांस्टेबल संदीप
  • कांस्टेबल विनोद सिंह
  • कांस्टेबल ब्रिजेश
  • कांस्टेबल राजेश कुंवर

पुलिस की सख्ती जारी

देहरादून पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सतर्कता बढ़ा रही है और लोगों से अपील कर रही है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें और सतर्क रहें। इस कार्रवाई से वाहन चोरों में हड़कंप मच गया है और पुलिस अपनी मुहिम को और तेज करने की योजना बना रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment