देहरादून: 18 फरवरी 2025 से शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। सोमवार को पुलिस लाइन देहरादून में हुई ब्रीफिंग में आईजी अभिसूचना करन सिंह नेगी, आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप और एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने ड्यूटी पर तैनात 900 से अधिक पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे सत्र के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्ती और संयम बरतें।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए ये हैं मुख्य निर्देश
बैठक में निर्धारित किया गया कि विधानसभा गेट पर तैनात अधिकारी हर व्यक्ति और वाहन की गहन जांच करेंगे। केवल अधिकृत पासधारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा, विधानसभा तिराहे से डिफेंस कॉलोनी बैरियर तक किसी भी वाहन को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। बैरियर पर तैनात टीमों को निर्देश दिया गया कि वे विरोध प्रदर्शन के दौरान अराजक तत्वों को परिसर के निकट फटकने न दें।
परीक्षार्थियों की सुविधा पर विशेष ध्यान
चालू बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए पुलिस ने परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत से बचाने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। रूट डायवर्ट या वीआईपी मूवमेंट के दौरान छात्रों की समस्याओं का तुरंत निवारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उच्चस्तरीय पुलिस बल तैनात
सत्र के दौरान 05 अपर पुलिस अधिकारी, 13 क्षेत्राधिकारी, 14 निरीक्षक और 295 कांस्टेबल समेत कुल 900 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही टीयर गैस टीम, क्यूआरटी और सशस्त्र पुलिस गार्ड को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।