देहरादून : जॉली ग्रांट स्थित पैराडाइज होटल में 7 फरवरी 2025 को एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। होटल मैनेजर मनोज कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि 6 फरवरी की रात, प्रशांत कुमार पटेल (24), निवासी इलाहाबाद, जो फिलहाल भानियावाला, डोईवाला में रह रहा था, एक युवती के साथ होटल के कमरे नंबर 107 में रुका था। दोनों ने होटल में अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेज जमा कराए थे। अगले दिन सुबह दोनों ने होटल से चेक-आउट कर दिया।
कमरे में अकेले लौटकर लिया दर्दनाक फैसला
चेक-आउट के बाद, कुछ समय बाद युवती दोबारा होटल में लौटी और मैनेजर को बताया कि उसका कुछ सामान कमरे में छूट गया है। होटल स्टाफ ने उसे कमरे तक जाने दिया, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर होटल के कर्मचारियों ने पुलिस चौकी जॉली ग्रांट को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल स्टाफ की मदद से दरवाजा तोड़ा, जहां युवती का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
परिजनों को दी गई सूचना, कानूनी प्रक्रिया जारी
पुलिस ने मृतका के परिजनों से संपर्क किया, जिससे पता चला कि उसकी बुआएं जॉली ग्रांट क्षेत्र में रहती हैं। परिजनों को चौकी बुलाया गया और आगे की कार्रवाई पर चर्चा की गई। मृतका के दादा व परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बेंगलुरु में हैं और शाम तक देहरादून पहुंचेंगे। परिजनों ने पंचायतनामा और पोस्टमार्टम न कराने का अनुरोध किया, जिसे पुलिस ने दर्ज कर लिया।
CCTV फुटेज से खुलासा, दोस्त हिरासत में
होटल में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने पर सामने आया कि 6 फरवरी की रात युवती अपने दोस्त प्रशांत कुमार पटेल के साथ होटल में आई थी और 7 फरवरी की सुबह दोनों होटल से निकल गए थे। इसके बाद युवती अकेले होटल में लौटी और कमरे में गई, जहां उसने आत्महत्या कर ली। CCTV फुटेज में यह भी साफ हुआ कि इस दौरान कोई अन्य व्यक्ति कमरे में नहीं गया था।
पुलिस की सख्त नजर, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
फिलहाल, पुलिस ने होटल के DVR को अपने कब्जे में लेकर गहन जांच शुरू कर दी है। प्रशांत कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, मृतका के परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अगर कोई शिकायत मिलती है, तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और गलत जानकारी फैलाई जा रही है। पुलिस ऐसे अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।