---Advertisement---

अब ताज महल का दीदार होगा बिलकुल मुफ्त! जानें कब मिलेगा ये शानदार मौका

By
Last updated:
Follow Us


आगरा के ताजमहल में 26 से 28 जनवरी तक मुगल बादशाह शाहजहां का 370वां उर्स मनाया जाएगा। इस अवसर पर तीन दिन तक पर्यटकों को ताजमहल में निशुल्क प्रवेश मिलेगा, लेकिन फ्री एंट्री के लिए टाइमिंग तय की गई है। 26-27 जनवरी को दोपहर दो बजे के बाद एंट्री फ्री है, जबकि 28 फरवरी को पूरे दिन मुफ्त प्रवेश रहेगा। इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आइए जानते हैं इस आयोजन से जुड़ी प्रमुख बातें।

निशुल्क प्रवेश और मजार का दीदार

26 और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे के बाद असली मजार का फ्री में दीदार होगा, जबकि 28 जनवरी को पूरे दिन पर्यटक मुफ्त में शाहजहां और मुमताज की मजार देख सकेंगे। इन दिनों में ताजमहल में समय के अनुसार फ्री एंट्री रहेगी।

सुरक्षा के विशेष इंतजाम

गणतंत्र दिवस और उर्स के चलते सुरक्षा पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई है। रेड जोन और येलो जोन में सीआईएसएफ (CISF), पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं। सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टर से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

असली मजार पर खास निगरानी

सूत्रों की मानें तो मुख्य गुंबद और मजार के पास जवान हर बिंदु पर तैनात रहेंगे। ताजमहल की असली मजार पर जाने वाले सभी पर्यटकों की सख्त चेकिंग होगी। जांच के बाद ही उन्हें अंदर एंट्री मिलेगी।

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

एक संगठन ने ताजमहल में जलाभिषेक की अनुमति के लिए अदालत में याचिका दायर की है। प्रशासन ने प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। यमुना किनारे और ताजमहल के पश्चिमी एवं पूर्वी गेटों पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है।

अतिरिक्त फोर्स तैनात

आयोजन से पहले सुरक्षा अधिकारियों और कमेटी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। ताजमहल के गेटों पर अतिरिक्त फोर्स और पुलिस-पीएसी की तैनाती की गई है। यमुना किनारे भी गश्त तेज कर दी गई है।

उर्स के दौरान फ्री एंट्री ऐतिहासिक

शाहजहां के उर्स के दौरान ताजमहल में फ्री प्रवेश का यह मौका न सिर्फ ऐतिहासिक है, बल्कि पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच प्रशासन ने आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment