---Advertisement---

नोएडा में कैब का इंतजार कर रही पत्रकार से दिनदहाड़े छेड़छाड़, बोली तीसरी बार हुई है ये हरकत

By
Last updated:
Follow Us


नोएडा में एक बार फिर सरेराह छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। शहर के सबसे व्यस्त और 24 घंटे चहल-पहल वाले सेक्टर 18 में एक महिला पत्रकार से बाइक सवार लड़कों ने छेड़छाड़ की। पत्रकार ने सोशल मीडिया के जरिए घटना बयां करते हुए कहा है कि पिछले रविवार को भी सेक्टर 18 में ही उसके साथ इस तरह की घटना हुई थी। इसके अलावा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी एक लड़के ने फोन नंबर मांगा था। नोएडा पुलिस सेक्टर 18 में छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

एक निजी न्यूज चैनल में काम करने वाली पत्रकार ने सोशल मीडिया पर अपने संग हुई घटना के बारे में बताते हुए लिखा, ‘मैं नोएडा सेक्टर 18 में डीएलएफ मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही थी। तभी एक बाइक गुजरी और पीछे बैठे शख्स ने हाथ दिखाया और पूछा ‘क्या रेट लेगी’। वह रुका भी नहीं और सबकुछ कुछ पलों में हो गया। शुक्र है मैं घर सुरक्षित आ गई।’

पत्रकार ने यह भी कहा है कि उसके साथ सेक्टर 18 में ही एक सप्ताह में दूसरी बार छेड़छाड़ हुई है। रविवार को भी दिनदहाड़े एक लड़के ने बीच रास्ते रोक लिया था। पीड़िता ने कहा, ‘पिछले रविवार को दिन में मैं सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रही थी।

तभी अचानक एक शख्स आया और मुझे हेलो कहा। मैं चौंकी नहीं, तब मुझे लगा कि वह मेरा कोई दर्शक होगा। लेकिन मैं गलत थी। उसने कहा चौंकिए मत, शांत हो जाइए। मैंने आपको चलते देखा, आप मुझे बहुत अच्छी लगीं। तो मैंने सोचा रोककर बात की जाए। क्या पता कोई चांस बन जाए।’ पत्रकार ने कहा कि वह वहां से चुपचाप चली गईं और अपने दोस्त को फोन करके कहा कि जब तक मेट्रो स्टेशन ना पहुंच जाऊं बात करते रहो।

पत्रकार ने कहा है कि एक महीने में वह तीन बार छेड़छाड़ की शिकार बनी। नोएडा के अलावा दिल्ली में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी एक अजनबी ने पास आकर फोन नंबर मांगा। पीड़िता ने कहा कि वह इस बात को लेकर रक्षात्मक नहीं होंगी कि समय क्या था और कपड़े क्या पहने थे। क्योंकि यह सब मायने नहीं रखता है। बहुत सी महिलाएं लगातार इस तरह के डर में जी रही हैं।

पत्रकार ने गुरुवार सुबह कहा कि उसे एसीपी प्रवीण सिंह ने फोन किया था और हर संभव ऐक्शन का भरोसा दिया है। पीड़िता ने कहा कि यह कानून व्यवस्था से अधिक यह सांस्कृतिक मुद्दा है, लेकिन नोएडा पुलिस ने केस को अपन हाथ में लिया है।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment