सुश्रुत सुपर स्पेशलीटी क्लीनिक में निशुल्क मेडिकल कैंप में साठ मरीजों को चिकित्सा जांच व परामर्श

देहरादून (वी.डी.शर्मा)। स्थानीय आराघर, हरिद्वार रोड स्तिथि सुश्रुत सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक में रोटेरी क्लब सेंट्रल देहरादून के संयुक्त सौजन्य से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुयोग्य डॉक्टरों की टीम द्वारा करीब साथ मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। शिविर में मरीजों के निशुल्क लैब टेस्ट, बी एम डी मशीन द्वारा हड्डियों में कैल्शियम की जांच, पी एम टी मशीन द्वारा फेफड़ों की जांच निशुल्क की गई।

फ्री मेडिकल कैंप में डा. गौरव गुप्ता ( ऑर्थोपेडिक सर्जन) डायरेक्टर, डा. रवि कुमार सिंह (सीटीवीएस), डायरेक्टर, सुश्रुत क्लीनिक, डा.रश्मि वर्षिणी गुप्ता (ओबीएसटी/गायनी), डा. जुगल पी पटेल (जनरल सर्जरी), डा. निवेदिता शर्मा (pulmonary/pespiritory) आदि ने मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया।

क्लीनिक के मैनेजर डा. आशीष गौतम ने बताया कि शिविर में रोटेरी क्लब, सेंट्रल, देहरादून की ओर से रोटेरियन सेक्रेटरी अंजना साहनी (पूर्व गवर्नर), प्रेसिडेंट रोटेरियन जगत भूषण बत्रा, रोटेरियन कर्नल पोटनायक आदि उपस्तिथि उल्लेखनीय रही। जिन्होंने क्लीनिक स्टाफ का स्वागत किया। क्लीनिक मेनेजर के. कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.