---Advertisement---

Uttarakhand News : होली पर देहरादून से हरिद्वार तक हुए हादसे – 100 से ज्यादा घायल, 14 लोगों की हुई मौत

By
Last updated:
Follow Us


देहरादून : होली का त्योहार जहाँ रंगों और खुशियों का प्रतीक माना जाता है, वहीं इस बार उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में इस उत्सव के दौरान कई दुखद घटनाएँ सामने आईं। तेज रफ्तार वाहन चलाने, मारपीट और डूबने जैसी घटनाओं ने होली के हुड़दंग को मातम में बदल दिया। अलग-अलग जिलों में इन हादसों में 14 लोगों की जान चली गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। खास तौर पर देहरादून और कुमाऊं क्षेत्र में हुई इन घटनाओं ने प्रशासन और आम लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

देहरादून जिले में होली के दिन कई जगह हिंसा की खबरें आईं। विकासनगर के बादामावाला इलाके में एक रेस्टोरेंट में दो गुटों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि कुछ युवकों ने गुस्से में वहाँ आग लगा दी। देखते ही देखते पूरा रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया और वहाँ रखे सिलेंडर भी फट गए, जिससे नुकसान और बढ़ गया।

इसी तरह रायवाला में दो पक्षों की आपसी लड़ाई में चार लोग घायल हो गए। श्यामपुर के भल्लाफार्म में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक घर में घुसकर दंपती पर हमला कर दिया। इन घटनाओं से साफ है कि होली की मस्ती कई बार अनियंत्रित हो जाती है।

ऋषिकेश और विकासनगर में डूबने की घटनाएँ भी सामने आईं। ऋषिकेश में दो युवक और विकासनगर में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मोतीचूर के पास एक ऑटो के पलटने से एक युवक की जान चली गई, तो दूधाधारी फ्लाईओवर पर कार की टक्कर से स्कूटी सवार एक किशोरी ने दम तोड़ दिया।

रुड़की में गाँव की पुरानी रंजिश ने होली के दिन खूनी रूप ले लिया। ग्राम प्रधान और पूर्व ग्राम प्रधान के समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में छह लोग घायल हो गए। वहीं, जिला अस्पताल में मारपीट और वाहन हादसों में घायल हुए करीब 50 लोग इलाज के लिए पहुँचे।

कुमाऊं के ऊधम सिंह नगर में भी हादसों का सिलसिला थमा नहीं। होली मिलने जा रहे तीन बाइक सवार युवकों की कार से टक्कर हो गई, जिसमें दो की मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक दोनों राजमिस्त्री थे और अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाते थे। गदरपुर में जलाशय में नहाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गूलरभोज में नदी में नहाने गया एक किशोर डूब गया।

हरिद्वार में सड़क हादसों ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया। यहाँ एक महिला और दो बच्चों समेत सात लोगों की जान चली गई। रानीमाजरा गाँव में होली खेलने के बाद लोग पिकअप वाहन से गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, तभी वाहन पलट गया। इस हादसे में एक बच्चे और एक महिला की मौत हो गई। बहादराबाद में बाइक सवार और ज्वालापुर में स्कूटी की टक्कर से एक बच्चे की जान गई। एक अन्य घटना में होली खेलते समय छत से गिरने से एक युवक की मृत्यु हो गई। इन हादसों ने होली के रंग में गम का रंग घोल दिया।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment