---Advertisement---

Jhande Ji Mela: दरबार साहिब पहुंचा 50 फीट ऊंचा ध्वजदंड, हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

By
On:
Follow Us


देहरादून : श्री दरबार साहिब में पूजा-अर्चना के बाद श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने संगत को दर्शन देने का सौभाग्य प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को श्री झंडे जी मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही, मेले की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। श्री झंडे जी मेला नजदीक आने के साथ ही श्री दरबार साहिब में चहल-पहल बढ़ गई है।

मेला बाजार को भव्य तरीके से सजाया गया है, जिससे वहां का माहौल देखते ही बनता है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। बीते रविवार को महंत इंदिरेश अस्पताल, लाल पुल और माता वाला बाग के रास्ते से नए ध्वजदंड को श्री दरबार साहिब लाया गया। इस दौरान श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के नेतृत्व में एक भव्य यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। यह मेला 19 मार्च को ध्वज आरोहण के साथ औपचारिक रूप से शुरू होगा।

शनिवार को भी श्री दरबार साहिब में पूजा-अर्चना का दौर चला, जिसके बाद श्रीमहंत ने संगत को दर्शन दिए और मेले की बधाई दी। आयोजन समिति ने ध्वज आरोहण की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। संगत की सुविधा के लिए श्री दरबार साहिब में तीन बड़े लंगर भी शुरू किए गए हैं।

देर शाम तक पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान से श्रद्धालु लगातार पहुंचते रहे। रविवार को एसजीआरआर पब्लिक स्कूल बांबे बाग से संगत नए ध्वजदंड को कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब लेकर पहुंची। मेला प्रबंधन समिति का मानना है कि इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु श्री दरबार साहिब का रुख करेंगे।

श्री झंडे जी मेले की तैयारियों में एक और खास कदम उठाया गया है। आज से श्री दरबार साहिब में गिलाफ सिलाई का काम शुरू हो गया है। इसके लिए पंजाब से 15 कुशल महिलाएं देहरादून पहुंची हैं। यह सिलाई का काम 18 मार्च की शाम तक चलेगा। हर साल की तरह इस बार भी गिलाफ सिलाई की जिम्मेदारी महिलाओं के ही हाथों में है, जो इस परंपरा को बखूबी निभाती हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment