गूगल क्रोम (Google Chrome) इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी मुसीबत सामने आई है। गूगल ने खुद अपने यूजर्स को इस खतरे से बचने की सख्त चेतावनी दी है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रोम ब्राउजर में मौजूद 16 लोकप्रिय एक्सटेंशन (extensions) को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक माना गया है।
इनमें स्क्रीन कैप्चर, विज्ञापन ब्लॉक करने (ad-blocking) और इमोजी कीबोर्ड जैसे टूल्स शामिल हैं, जो ब्राउजर में नुकसानदायक स्क्रिप्ट डालते पाए गए हैं। ये स्क्रिप्ट यूजर्स के निजी डेटा को खतरे में डाल सकती हैं और सर्च इंजन धोखाधड़ी (search-engine fraud) को बढ़ावा दे सकती हैं। गूगल ने यूजर्स से कहा है कि अगर उनके पास ये एक्सटेंशन हैं, तो उन्हें तुरंत हटा दें।
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह चेतावनी गिटलैब थ्रेट इंटेलिजेंस (GitLab Threat Intelligence) की ओर से दी गई जानकारी के बाद जारी की गई है। इन एक्सटेंशन को करीब 32 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया था, लेकिन हाल ही में इन्हें हैकर्स ने हाईजैक कर लिया।
इनके जरिए किए गए दुर्भावनापूर्ण अपडेट (malicious updates) ने हैकर्स को यूजर्स का डेटा चुराने, अनचाहे विज्ञापनों को दिखाने और वेब ट्रैफिक में हेरफेर करने की छूट दी। अगर आप भी क्रोम यूजर हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट देखें और अपने ब्राउजर की जांच करें।
प्रभावित एक्सटेंशन की सूची:
- ब्लिपशॉट
- इमोजी (इमोजी कीबोर्ड)
- यूट्यूब के लिए कलर चेंजर
- यूट्यूब और ऑडियो एन्हांसर के लिए वीडियो इफेक्ट
- क्रोम और यूट्यूब के लिए थीम
- पिक्चर इन पिक्चर
- माइक एडब्लॉक फॉर क्रोम
- सुपर डार्क मोड
- क्रोम के लिए इमोजी कीबोर्ड इमोजी
- क्रोम के लिए एडब्लॉकर (नोएड्स)
- आपके लिए एडब्लॉक
- क्रोम के लिए एडब्लॉक
- निंबल कैप्चर
- केप्रॉक्सी
- पेज रिफ्रेश
- विस्टिया वीडियो डाउनलोडर
- WAToolkit
क्या करें यूजर्स?
जिन लोगों ने इनमें से कोई भी एक्सटेंशन अपने ब्राउजर में इंस्टॉल किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इसे तुरंत हटा दें। इसके साथ ही, अपने सिस्टम को मैलवेयर (malware) या वायरस से बचाने के लिए एक भरोसेमंद एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से स्कैन करें। हालांकि ये एक्सटेंशन क्रोम वेब स्टोर से हटाए जा चुके हैं, लेकिन आपके ब्राउजर में पहले से मौजूद होने पर इन्हें मैन्युअल रूप से डिलीट करना जरूरी है। अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और अपने डेटा की हिफाजत करें।