क्या आप हाई-स्पीड इंटरनेट, लंबी वैलिडिटी और ओटीटी का मजा एक साथ लेना चाहते हैं? तो जियो एयरफाइबर के ये तीन सेमी-ऐनुअल प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। ये प्लान 6 महीने तक चलते हैं और इनमें 1000GB डेटा के साथ 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी मिलती है।
100Mbps तक की शानदार स्पीड के साथ नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का ऐक्सेस भी आपको मिलेगा। आइए, इन धांसू प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं, जो आपकी एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी की हर जरूरत को पूरा करेंगे।
जियो एयरफाइबर का 599 रुपये वाला प्लान
इस प्लान को आप 6 महीने के लिए सिर्फ 3594 रुपये + GST में ले सकते हैं। कंपनी इसमें 30Mbps की इंटरनेट स्पीड और 1000GB डेटा दे रही है। खास बात ये है कि 15 दिन की फ्री वैलिडिटी के साथ जियो स्टार समेत 11 ओटीटी ऐप्स का मजा भी मिलेगा। इतना ही नहीं, 800 से ज्यादा टीवी चैनल भी आपके एंटरटेनमेंट को दोगुना कर देंगे। बजट में रहकर शानदार सर्विस चाहिए, तो ये प्लान है आपके लिए!
जियो एयरफाइबर का 888 रुपये वाला प्लान
अगर आप थोड़ा और बेहतर ऑप्शन चाहते हैं, तो 5328 रुपये + GST में ये प्लान आपके लिए है। 6 महीने की वैलिडिटी के साथ 15 दिन एक्सट्रा फ्री मिलते हैं। इसमें 30Mbps की स्पीड और 1000GB डेटा तो है ही, साथ ही नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे 14 ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलेगा। 800+ टीवी चैनल्स के साथ ये प्लान हर पैसा वसूल करता है।
जियो एयरफाइबर का 1199 रुपये वाला प्लान
सबसे प्रीमियम ऑप्शन है 1199 रुपये वाला प्लान, जिसे 6 महीने के लिए 7194 रुपये + GST में सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसमें 100Mbps की हाई-स्पीड इंटरनेट और 1000GB डेटा मिलता है। 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी के साथ 15 ओटीटी ऐप्स, जैसे नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार, और 800+ टीवी चैनल्स आपके लिए तैयार हैं। स्पीड और एंटरटेनमेंट का बेस्ट कॉम्बो चाहिए, तो ये प्लान मिस न करें।