Vivo T4x 5G : वीवो का शानदार स्मार्टफोन Vivo T4x 5G भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है! कंपनी ने फाइनली इसकी लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। वीवो ने खुलासा किया कि यह दमदार फोन 5 मार्च 2025 को भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। इतना ही नहीं, इसकी कीमत और खास फीचर्स की भी झलक सामने आ चुकी है।
फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है, जहां इसके बैक पैनल का स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिला। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से यह भी कन्फर्म हो गया है कि लॉन्च के बाद यह फोन वहां खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। तो चलिए, जानते हैं कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन अपने साथ क्या-क्या खास लेकर आ रहा है।
भारत में कितनी होगी Vivo T4x 5G की कीमत?
वीवो ने अपने इस किफायती 5G स्मार्टफोन की कीमत को टीज करते हुए बताया कि यह 12,xxx रुपये से शुरू होगी। इससे साफ है कि फोन 13 हजार रुपये से कम की प्राइस रेंज में आएगा। टीजर में यह भी हिंट मिला है कि इस कीमत में आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। बजट में इतने शानदार फीचर्स के साथ यह फोन यूजर्स के लिए एकदम परफेक्ट डील साबित हो सकता है।
सेगमेंट की सबसे दमदार बैटरी
फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने दावा किया है कि Vivo T4x 5G में सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी होगी। चर्चा है कि इसमें 6500mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी, जो लंबे समय तक चलने का वादा करती है। माइक्रोसाइट पर फोन के दो शानदार कलरवे भी दिखाए गए हैं। तस्वीरों में इसका रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल नजर आता है, जिसमें दो कैमरा रिंग, एक रिंग लाइट और एक एलईडी फ्लैशलाइट शामिल हैं। डिजाइन के मामले में यह फोन यूजर्स को जरूर लुभाएगा।
50MP कैमरा और ढेर सारे फीचर्स
फोन के निचले हिस्से में स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और माइक्रोफोन होंगे, वहीं पावर और वॉल्यूम बटन दाईं ओर दिए जाएंगे। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, यह फोन प्रोंटो पर्पल और मरीन ब्लू कलर में आएगा। साथ ही, इसमें AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। वीवो इसे मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IR ब्लास्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश कर सकता है। यानी फोटोग्राफी और मजबूती दोनों में यह फोन कमाल करेगा।
पावरफुल चिपसेट और लेटेस्ट OS
मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T4x 5G को गीकबेंच पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट और 8GB तक रैम के साथ देखा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटचओएस 15 के साथ लॉन्च हो सकता है। यानी परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर के मामले में भी यह फोन यूजर्स को निराश नहीं करेगा। कुल मिलाकर, यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ ढेर सारे फीचर्स ऑफर करने वाला है।