भारत की दो दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां, जियो और एयरटेल, अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं। इनके पास ढेर सारे प्लान हैं, जो कीमत के मामले में एक-दूसरे से टक्कर लेते हैं। आज हम बात करेंगे जियो और एयरटेल के 449 रुपये के प्लान की, जो कीमत में तो एक जैसे हैं, लेकिन फायदों के मामले में इनमें जमीन-आसमान का अंतर है।
एक तरफ जियो अपने यूजर्स को बेसिक सुविधाओं के साथ 5G का लालच देता है, तो दूसरी ओर एयरटेल उसी कीमत में 22 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त देकर बाजी मार रहा है। तो चलिए, इन दोनों प्लान्स को करीब से समझते हैं और जानते हैं कि आपके लिए कौन सा है बेस्ट डील!
जियो का 449 रुपये का प्लान: सादगी के साथ 5G का तड़का
जियो का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। यानी पूरे 28 दिनों में कुल 84GB डेटा आपके हाथ में होगा। लेकिन ध्यान दें, यह 4G डेटा है और रोज की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है।
खास बात यह है कि अगर आपके पास 5G फोन है और आपके इलाके में जियो का 5G नेटवर्क उपलब्ध है, तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा मुफ्त में ले सकते हैं। हालांकि, एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो यहां सिर्फ जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस ही मिलता है, जो थोड़ा निराश करता है।
एयरटेल का 449 रुपये का प्लान: मनोरंजन का खजाना
एयरटेल का 449 रुपये का प्लान भी 28 दिनों तक चलता है और इसमें भी हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। यानी कुल मिलाकर 84GB 4G डेटा, जो खत्म होने पर स्पीड 64Kbps तक सिमट जाती है। लेकिन जियो की तरह एयरटेल भी 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का तोहफा देता है, बशर्ते आपके पास 5G फोन और नेटवर्क कवरेज हो।
अब असली मजा एडिशनल बेनिफिट्स में है! एयरटेल इस प्लान में 22+ OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री देता है, जिसमें सोनी लिव, लॉयंसगेट प्ले, अहा, और सनएनएक्सटी जैसे नाम शामिल हैं। साथ ही स्पैम अलर्ट, अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे फीचर्स भी इस प्लान को खास बनाते हैं।
कौन सा प्लान है आपके लिए बेस्ट?
दोनों प्लान्स की कीमत एक जैसी होने के बावजूद फायदों में बड़ा अंतर है। जियो का प्लान सादगी पसंद करने वालों के लिए ठीक है, जो सिर्फ डेटा और कॉलिंग पर फोकस करते हैं। लेकिन अगर आप मनोरंजन के शौकीन हैं, तो एयरटेल का प्लान आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं। 22+ OTT सब्सक्रिप्शन के साथ यह प्लान उसी कीमत में ज्यादा वैल्यू देता है। तो सोच क्या रहे हैं? अपनी जरूरतों के हिसाब से चुनें और टेलीकॉम की इस जंग में अपनी जीत पक्की करें!