---Advertisement---

देहरादून में वाहन चोरी का 24 घंटे में खुलासा, दून पुलिस ने चोर को स्कूटी समेत दबोचा

By
Last updated:
Follow Us


देहरादून: वाहन चोरी की एक घटना को दून पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया। थाना रायवाला क्षेत्र में हुई इस चोरी के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली। यह कार्रवाई पुलिस की त्वरित और प्रभावी रणनीति का नतीजा है, जिसने क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति भरोसा बढ़ाया है।

क्या है पूरा मामला?

24 फरवरी 2025 को हरिपुर कला निवासी जगदीश रयाल ने थाना रायवाला में शिकायत दर्ज की कि उनकी स्कूटी (एक्टिवा, नंबर: UK-14-C-9338) अज्ञात चोर ने चुरा ली। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा (संख्या 38/2025, धारा 303(2) भा.दं.सं.) दर्ज किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना रायवाला ने एक विशेष टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की जानकारी जुटाई।

ऐसे पकड़ा गया चोर

25 फरवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। इसके बाद रायवाला के हरिपुर कला के पास जंगल सफारी मार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग के दौरान अभियुक्त शैलेश द्विवेदी को चोरी की स्कूटी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पूछताछ में शैलेश ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए उसने यह चोरी की थी। वह स्कूटी बेचने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे दबोच लिया।

कौन है अभियुक्त?

गिरफ्तार शैलेश द्विवेदी (20 वर्ष) हरिपुर कला का ही निवासी है और उसके पिता का नाम प्रवीण द्विवेदी है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी (UK-14-C-9338) बरामद की। इस ऑपरेशन में थाना रायवाला की टीम, जिसमें उ.नि. मनवर सिंह नेगी, कांस्टेबल विश्वास और नंद किशोर शामिल थे, ने अहम भूमिका निभाई।

यह घटना दून पुलिस की सतर्कता और कुशलता का प्रमाण है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी त्वरित कार्रवाइयों से अपराध पर लगाम लगेगी और आम जनता में सुरक्षा का भाव बढ़ेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment