ऋषिकेश : उत्तराखंड में Illegal Liquor Smuggling के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” मिशन को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के निर्देश दिए हैं।
इसी अभियान के तहत कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने 12 फरवरी 2025 को चंद्रेश्वरनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान Illegal Liquor Smuggling में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश गौड़ (22 वर्ष) और संदीप साहनी उर्फ मच्छर (28 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 3 पेटी अवैध शराब बरामद की, जिसमें 115 ट्रेटा पैक माल्टा मसालेदार देसी शराब, 13 पव्वे मैकडॉवेल्स व्हिस्की और 16 पव्वे 8 पीएम व्हिस्की शामिल हैं।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उप-निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल, कांस्टेबल विनीत कुमार और कांस्टेबल सोनी कुमार शामिल थे।
उत्तराखंड पुलिस की यह कार्रवाई राज्य को नशा मुक्त बनाने के संकल्प को मजबूती प्रदान कर रही है। प्रशासन लगातार अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की Illegal Liquor Smuggling या नशीले पदार्थों की तस्करी की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।