देहरादून : पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कैंट पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 8.91 ग्राम स्मैक, 14,000 रुपये नकद, और एक स्कूटी (UK 07 FN 0750) बरामद की गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” मिशन को सफल बनाने के लिए देहरादून पुलिस लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर जिलेभर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इसी अभियान के तहत 09 फरवरी 2025 को कैंट पुलिस टीम ने भत्ता ग्राउंड, यमुना कॉलोनी के पास संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 8.91 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसे वह स्कूटी से तस्करी कर रहा था।
पुलिस ने ऐसे दबोचा नशा तस्कर
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक चंद आगरी (निवासी: हरिपुर नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून) के रूप में हुई है। वह स्मैक की तस्करी कर इसे स्थानीय बाजारों में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/27/29/60 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
इस पूरी कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
- उपनिरीक्षक कमलेश गौड़
- कांस्टेबल योगेश सैनी
- कांस्टेबल अवनीश कुमार
- कांस्टेबल तरुण नेगी
देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा, ताकि प्रदेश को नशामुक्त बनाया जा सके। पुलिस आम जनता से भी अपील कर रही है कि यदि कहीं भी नशा तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।