देहरादून : देहरादून में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस पहल में ग्राफ़िक एरा और डीआईटी विश्वविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। युवाओं ने पोस्टर, बैनर और स्लोगन के जरिए “वन नेशन, वन कोड” का समर्थन किया और आमजन को इस कानून के महत्व को समझाने का प्रयास किया।
पुलिस और युवाओं की साझेदारी से बढ़ी जागरूकता
देहरादून पुलिस द्वारा आयोजित इस रैली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को यूनिफॉर्म सिविल कोड के सामाजिक और कानूनी महत्व के बारे में जानकारी दी। एसएसपी ने कहा कि UCC समाज के सभी वर्गों के अधिकारों की रक्षा करता है और उन्हें एक समान मंच पर लाने में मदद करता है।
रैली का जोश और युवाओं की भागीदारी
रैली परेड ग्राउंड से शुरू होकर दर्शनलाल चौक, घंटाघर होते हुए रेर्जस ग्राउंड पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में छात्रों ने जोरदार नारे लगाए और आम लोगों को यूनिफॉर्म सिविल कोड के फायदे बताए। उन्होंने UCC को कानूनी समानता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने वाला कानून बताया, जिससे सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलेंगे।
यातायात नियम और नशामुक्ति अभियान पर भी दिया गया संदेश
इस जागरूकता रैली के दौरान पुलिस अधिकारियों ने यातायात नियमों के पालन और सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया। साथ ही, बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में भागीदारी करने की अपील की गई।
रैली में कौन-कौन रहा शामिल?
इस आयोजन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून, पुलिस अधीक्षक (नगर/यातायात), क्षेत्राधिकारी (प्रेमनगर/लाइन/यातायात) समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे। इसके अलावा, ग्राफ़िक एरा और डीआईटी विश्वविद्यालय के करीब दो हजार छात्र-छात्राओं ने इस रैली में भाग लिया और अपने उत्साह और जोश से इसे सफल बनाया।