हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दिनदहाड़े पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गोकशी की तैयारी कर रहा था आरोपी, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित दीनारपुर के जंगल में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में गोकशी की जा रही है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान, पत्नी भी जेल में बंद
गिरफ्तार बदमाश की पहचान भूरा पुत्र बाबू के रूप में हुई है, जो इब्राहिमपुर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, भूरा पेशेवर गौ तस्कर है और उसके खिलाफ छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं, उसकी पत्नी भी गोकशी के एक अन्य मामले में पहले से ही जेल में बंद है।
मौके से बरामद हुए हथियार, गोवंश को बचाया गया
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि घटनास्थल से गोकशी में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद किए गए हैं। साथ ही, पुलिस ने गोवंश को सुरक्षित बचा लिया है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और आरोपी की पूरी क्राइम हिस्ट्री खंगाली।
@haridwarpolice की गौतस्कर के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश
थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत अभी कुछ देर पहले हरिद्वार पुलिस की गौतस्कर के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगने पर बदमाश को इलाज हेतु रुड़की अस्पताल भेजा गया। pic.twitter.com/0gqZCi9TU2
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) February 7, 2025
उधम सिंह नगर में भी मुठभेड़, स्मैक तस्कर गिरफ्तार
इससे पहले, उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के मझोला इलाके में भी पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस कार्रवाई में भी आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से 280 ग्राम स्मैक और एक तमंचा बरामद किया।