गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा): मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजनान्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण विभाग चमोली के सौजन्य से न्याय पंचायत मुख्यालय बमोथ के मिनी सचिवालय में आयोजित तीन दिवसीय महिला स्वयं सहायता समूहों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया है।
मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजनान्तर्गत हुऐ इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में न्याय पंचायत बमोथ के मिनी सचिवालय में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को माल्टा जूस, आंवला जूस, मुरब्बा, मंडुवा विस्किट, आम अचार के साथ ही मिक्स अचार आदि बनाने का प्रशिक्षण हिमालय जलसमेट एरिया डेवलपमेंट सोसाइटी देहरादून के प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया।
जिसमें सभी महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद स्वयं सहायता समूहों की महिलाऐ विभिन्न प्रकार के इन कार्यों को आसानी से प्रारंभ कर अपने समूह की आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं। खंड विकास अधिकारी पोखरी पन्ना लाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण में महिलाओं ने काफी कुछ सीखा है। जिसे उन्हें अब अपने समूहों के माध्यम से तैयार करना होगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान पूनम देवी रावत, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल, जेष्ठ उद्यान अधिकारी देवी प्रसाद डंगवाल, फल संरक्षण अधिकारी गोपेश्वर नयाल, उद्यान सहायक गौचर नरेंद्र बिष्ट, प्रशानिक सहायक संदीप भंडारी, ग्राम विकास अधिकारी चन्द्र मोहन, महिला समूहों की अध्यक्षा जशोदा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष गुड्डी देवी के अलावा प्रशिक्षक टीम के आशा नेगी, दीपा उनियाल, सचिन कुमार, रजत कुमार और प्रशिक्षु महिलाऐं मौजूद थे।