रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगामी 19 जनवरी को चमोली दौरे पर, व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने की बैठक

गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा): रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह आगामी 19 जनवरी को जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ – ढाक पहुंच कर सीमा सड़क संगठन के जवानों से मिलेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

रक्षा मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुऐ सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिऐ।

जिलाधिकारी ने कहा कि जोशीमठ आर्मी हेलीपैड सहित गौचर हवाई पट्टी पर लैंडिंग की समुचित व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल ढाक में चिकित्सा सुविधा, विधुत, पेयजल आपूर्ति के साथ ही यातायात और सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम सुनिश्चित किया जाय।

बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, सीडीओ अभिनव शाह, एडीएम डॉ अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम आरके पांडेय, एसीएमओ डॉ एमयस खाती, बीआरओ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.