Uttarakhand : अब नहीं होगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी! बाल आयोग ने दिया अभिभावकों को बड़ा सहारा, यहां करें शिकायत

बाल आयोग की आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने बताया कि निजी स्कूलों में फीस वृद्धि, वार्षिक शुल्क, कॉपी-किताब, जूते, ड्रेस आदि चयनित दुकान से ही खरीदे जाने की शर्तें और चयनित दुकानों में बाजार से अधिक दर पर सामान देने की खबरें समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही हैं।

इसलिए अभिभावकों से आग्रह है कि उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यालय आईसीडीएस भवन नंदा की चौकी आकर या दूरभाष संख्या-9258127046, ई-मेल आईडी scpcr. uk@ gmail. com पर शिकायत लिखित रूप में पूर्ण विवरण और साक्ष्यों समेत अपने पूरे नाम-पता और दूरभाष संख्या के साथ कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.