रुड़की (एजेंसी)। हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की में रोड शो निकाला। इसके साथ ही वह कचहरी में अधिवक्ताओं से मिले। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने अपने पक्ष में क्षेत्रवासियों से वोट देने की अपील की। मंगलवार को भाजपा ने रुड़की के अलग अलग इलाकों में रोड शो किया। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गाड़ियों के साथ चले।
प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक प्रदीप बत्रा, मयंक गुप्ता आदि के साथ एक गाड़ी पर खड़े होकर क्षेत्रवासियों से हाथ जोड़कर वोट मांगा। समर्थकों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का जगह-जगह स्वागत किया। रोड शो के दौरान कई जगह जाम भी लगा। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने केंद्र में तथा राज्य में चहूमुखी विकास किया है। विकास की रफ्तार जारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी को एक नजरिये से देखते हुए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं चलाईं। जिसका बड़ी संख्या में लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
रोड शो रेलवे स्टेशन रोड, बीएमएम तिराहा, मालवीय चौक, बिटी गंज, सिविल लाइन, रामपुर चुंगी आदि क्षेत्रों में निकाला गया। इधर, किसान कामगार उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। गणेशपुर स्थित अपने आवास पर भाजपा में शामिल होने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ही सच्ची किसान हितैषी है।