रुड़की (एजेंसी)। प्रचार खत्म होने के 24 घंटे पहले ही उमेश कुमार के द्वारा हरिद्वार जिले की 11 विधानसभा को जोड़ते हुए एक रोड शो किया गया। रोड शो के दौरान उमेश कुमार ने क्षेत्रवासियों से अपने पक्ष में वोट मांगा। उन्होंने कहा कि उमेश कुमार को एक मौका देते हुए सांसद बनाएं वह हरिद्वार लोकसभा की चहूमुखी विकास करते हुए सूरत बदल देंगे।
मंगलवार को रुड़की गंग नहर आवास से पूजा अर्चना के बाद उमेश कुमार ने इसकी शुरुआत की। इस दौरान उनके समर्थकों के द्वारा रोड शो की शुरुआत होने से पहले जमकर आतिशबाजी भी की गई। उमेश कुमार के द्वारा इस रोड शो को अपने रुड़की आवास से शुरू करते हुए मंगलौर, नारसन होते हुए लखनोता चौराहा और उसके बाद इकबालपुर खाता खेड़ी होते हुए भगवानपुर, पिरान कलियर, ज्वालापुर, हरिद्वार ग्रामीण रानीपुर, लक्सर विधानसभा और उसके बाद खानपुर विधानसभा में इस रोड का समापन किया।
उमेश कुमार के इस रोड शो में भारी जनसैलाब सड़कों पर उमड पड़ा। तो वहीं उमेश कुमार का प्रत्येक विधानसभा में जोरदार स्वागत स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया। उमेश के समर्थकों के द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत फूलमाला और फूलों की बारिश से किया गया । प्रचार के 24 घंटे पहले उमेश कुमार के द्वारा रुड़की मंगलौर, झबरेड़ा, भगवानपुर, पिरान कलियर, हरिद्वार ग्रामीण, रानीपुर, हरिद्वार लक्सर और खानपुर विधानसभा में रोड शो किया।