देहरादून (एजेंसी)। एसटीएफ ने एक किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में नशा तस्करों के बारे में कई सुराग मिले हैं। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ड्रग्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में शनिवार को टीम ने मुनिकीरेती ऋषिकेश से एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी में 1020 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान प्रकाश ठाकुर पुत्र रत्न ठाकुर निवासी उर्गम चमोली के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वो चरस उर्गाम से अलग-अलग लोगों से इकठ्ठा कर लाया था। पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नामों की जानकारी हुई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।