रुड़की। कुछ माह पहले एक युवक ने एक किशोरी को बहला-फुसलाकर काम करने के लिए अपने घर बुलाया। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी के सामने घटना के संबंध में कोई बात कही तो वह उसे तथा उसके परिवार को जान से मार देगा।किशोरी का लगातार यौन शोषण होता रहा। यहां तक कि वह गर्भवती हो गई।
परिजनों को जब उसके गर्भवती होने का पता चला तो उनके होश उड़ गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी तथा उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय बहन को एक युवक ने बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और उसके साथ दुराचार किया।
बाद में आरोपी ने किशोरी को धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने घटना के संबंध में किसी से बताया तो वह उसे तथा उसके परिवार को जान से मार देगा। डरी सहमी किशोरी आरोपी के इशारों पर चलती रही। जब भी आरोपी उसे बुलाता तो वह उसके पास चली जाती तथा वह उसका यौन शोषण करता रहा। यहां तक कि किशोरी गर्भवती हो गई। पीड़िता का कहना है कि दो दिन पूर्व उसकी बहन घर में मौजूद थी। जब उसने उसके शरीर को देखा तो उसमें काफी बदलाव दिखाई दिए।
उन्हें आशंका हुई, तब उन्होंने किशोरी से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना से परिजनों को अवगत कराया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि शिकायत लेकर वह आरोपी के घर पहुंचे तो वहां पर आरोपी तथा उसकी पत्नी द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल प्रभाव से नामजद आरोपी दिलशाद निवासी मंगलौर क्षेत्र तथा उसकी पत्नी के खिलाफ किशोरी से दुष्कर्म किए जाने के साथ-साथ पॉक्सो अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की गई है।