पीएम के भाषण में ऋषिकेश का जिक्र होना गौरव की बात: प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में ऋषिकेश की धरती का जिक्र होना गर्व की बात है। प्रधानमंत्री ने यहां के पर्यटन की संभावना, धार्मिक स्थलों आदि का जिक्र अपने भाषण में किया, इससे निश्चित रूप से भविष्य में उत्तराखंड में पर्यटन को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद जगी है। शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक की।

उन्होंने कहा कि बीती गुरुवार को ऋषिकेश के आईडीपीएल में हुई प्रधानमंत्री की जनसभा ऐतिहासिक रही है। प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से सदैव लगाव रहा है। स्थानीय भाषा बोली में उनके द्वारा अपने भाषण की शुरूआत करना उत्तराखंड के लोगों का सम्मान है। उन्होंने जनसभा की सफलता पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

मौके पर वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, तनु तेवतिया, सतपाल राणा, चंद्रमोहन पोखरियाल, निर्मला उनियाल, लल्लन राजभर, ग्राम प्रधान सागर गिरी, विकास तेवतिया, वीरेंद्र रमोला, जयेश राणा, विजेंद्र मोंगा, सुंदरी कंडवाल, बृजेश, प्रभाकर पैन्यूली, नंद किशोर जाटव, शिवम टुटेजा, पुनिता भंडारी, रविन्द्र रमोला, हरपाल राणा, प्रताप सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.