देहरादून (एजेंसी)। प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ आशारोड़ी बैरियर पर तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपी टैक्सी में सवार होकर सहारनपुर से दून की तरफ आ रहे थे। इनसे 384 नशीले कैप्सूल और 390 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं।
आरोपियों के खिलाफ क्लेमनटाउन थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के बार्डर चेकपोस्टों पर सघन चेकिंग की जा रही है। एसओ क्लेमनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान गुरुवार देर रात आशारोड़ी बैरियर पर एक टैक्सी कार को रोका गया।
इस दौरान कार में अकरम अली उम्र 32 वर्ष निवासी आर्केडिया ग्रांट, बनियावाला, आमिर खान उम्र 28 निवासी मारकम ग्रांट तेलीवाला, डोईवाला और शौकीन उम्र 32 वर्ष निवासी आर्केडिया ग्रांट गोरखपुर, पटेलनगर सवार थे। कार की चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीनों के कब्जे से नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद कीं।
आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ दीपक धारीवाल के मुताबिक आरोपी ये नशीली सामग्री छुटमलपुर से लेकर आ रहे थे। इसे वह यहां नशे के आदी लोगों के बेचते।