देहरादून (एजेंसी)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा है कि समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं की जिम्मेदारी सबसे अहम है। युवाओं के जोश व जुनून से ही नई क्रांति आ सकती है।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुवल नव युवा मतदाताओं के सम्बोधन को सुना। राजपुर रोड विधानसभा के तहत लार्ड वेंकटेश्वर हॉल में हुए नमो नव मतदाता सम्मेलन में युवा मतदाताओं से महेन्द्र भट्ट ने भारत निर्माण के लिए वोट डालने की अपील की।
इस अवसर पर विधायक खजानदास ने कहा कि युवाओं का एक वोट, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार बनायेगा जो भारत में डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा।
मौके पर निवर्तमान मेयर नगर निगम सुनील उनियाल गामा, प्रदेश महामंत्री युवामोर्चा विपुल मैन्दोली, मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा अंशुल चावला, मण्डल अध्यक्ष भाजपा अम्बेडकर मण्डल पंकज शर्मा, करनपुर मण्डल राहुल लारा, भाजपा युवामोर्चा अध्यक्ष क्रमशः नवीन कुमार, तरूण चमोली सहित युवा मतदाता उपस्थित रहे।