Exclusive News : शहरी क्षेत्र में आने के बावजूद भी झेल रहे बिजली कटौती

देहरादून (एजेंसी)। यूपीसीएल के सामने आ रहे बिजली संकट के मद्देनजर दून के बाहरी व ग्रामीण इलाकों में भी कटौती की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। कटौती का असर उन हिस्सों में भी पड़ रहा है जो अब ग्रामीण से हटकर निगम क्षेत्र में आ गए हैं।

आरकेडिया, मेंहुवाला ऐसे ही इलाके हैं जो पहले ग्रामीण क्षेत्र में आते थे लेकिन अब ये शहरी क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। लेकिन ये इलाके ऊर्जा निगम के रिकार्ड में अभी भी ग्रामीण श्रेणी में दर्ज हैं। इन क्षेत्रों की बिजली कटौती भी ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से की जा रही है।

स्थानीय निवासी दीपक उप्रेती ने बताया कि विद्युत नियामक आयोग से इन क्षेत्रों को भी शहरी क्षेत्र में दर्ज करने की मांग की जाएगी ताकि इन क्षेत्रों को भी बिजली कटौती से राहत मिल सके।

मोहनपुर डिवीजन के ईई मोहन मित्तल के अनुसार, प्रेमनगर, गणेशपुर, सेलाकुई जैसे स्मॉल टाउन क्षेत्र में आधा से एक-डेढ़ घंटा बिजली कटौती ऊपर से आदेश आने पर की जाती है। फीडर की वजह से कुछ हिस्से जो ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में आए हैं वह भी इससे प्रभावित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.