राज्य के बार्डर चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखें : आईजी रेंज

देहरादून (एजेंसी)। गढ़वाल रेंज के आईजी करन सिंह नगन्याल ने बुधवार को जिले के एसएसपी, एसपी और राजपत्रित अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई।

आईजी रेंज के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में रेंज के अधीन जिलों के प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों जुड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव के दृष्टिगत सभी जनपद प्रभारी अपने यहां संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर लें।

चुनावी प्रक्रिया पर निगरानी बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया और अन्य साधनों का उपयोग कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

राज्य के बॉर्डर क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बॉर्डर पर स्थापित बैरियरों पर सघन चेकिंग की कराने और चेकपोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगातार संचालित कराने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही, सभी जनपद प्रभारियों से सीएम पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.