कंडारी में दिया गया एक दिवसीय अति सघन सेब बागवानी का प्रशिक्षण

उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)। उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ क्षेत्र कंडारी गांव में विगत वर्ष मिशन एप्पल योजनान्तर्गत स्वीकृत लाभार्थियों एवं इस वर्ष आवेदन करने वाले लाभार्थियों को श्री विरेन्द्र दत्त गौड ग्राम- कण्डारी, डामटा के बगीचे में मुख्य उद्यान अधिकारी उत्तरकाशी डॉ डी. के. तिवारी एवं विभागीय टीम के द्वारा आज सेब उत्पादन रेखांकन आदि से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ डी के तिवारी ने कहा कि जनपद के किसानों को सेब उत्पादन के क्षेत्र रेखांकन मे दिशा, पौधे से पौधे कि दूरी कितनी रखनी चाहिए और जो रूट स्टॉक वाले प्रजातियां हैं उनके लिए कितना गहराई का स्तेच बनाना चाहिए, उसमें कौन-कौन सी चीजे रोपण से पहले डाल देना चाहिए, में नवीन उच्च तकनीकी रेखांकन, कटाई छटाई, ग्राफ्टिंग आदि के सम्बन्ध में आज प्रशिक्षण दिया गया , साथ ही बताया

कि इस वर्ष उत्तरकाशी जनपद के लगभग 600 किसान सेब का बाग लगाना चाह रहे हैं, जिन्होंने उद्यान विभाग उत्तरकाशी में आवेदन किया है, लगभग 11.64 करोड़ की आवश्यकता है जिसकी मांग शासन से की गई है शासन से सैद्धांतिक मंजूरी मिलते ही किसानों को स्वीकृति दे दी जाएगी, किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए दूरस्थ क्षेत्र यमुना घाटी के कंडारी गांव में आज विरेन्द्र दत्त गौड के बगीचे में प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान उद्यान सचल दल प्रभारी बडकोट अनूप थपलियाल , उद्यान सचल दल प्रभारी चंद्र पाल , उद्यान सचल दल प्रभारी धनवीर , विभागीय कर्मचारी आशीष , प्रगतिशील बागवान सीता राम गौड, सुभम गौड,राजेश बहुगुणा, सुशील बहुगुणा, रोबिन नौटियाल, विरेन्द्र सिंह पंवार आदि बागवान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.